रांची(31.10.22): झारखण्ड में सरकार बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए योयनाएं चला रही है लगे हाथों वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। राजधानी रांची के मांडर प्रखंड में भी तीन बड़ी सड़कों का निर्माण होना है ,इन तीन सड़कों के अलावा और दस सडकों का भी निर्माण होना है ,इन सड़कों के डीपीआर तैयार करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को दिया गया है. पथ सचिव ने सारी सड़कों के डीपीआर तैयार करने के लिए 1.28 करोड़ की राशि आवंटित भी कर दिया है. इनमें इटकी रोड में बाजरा स्कूल से बाजरा बस्ती रोड का भी चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने रांची से जुड़े प्रखंडों सहित अन्य जिलों के महत्वपूर्ण मेजर डिस्ट्रीक्ट सड़कों को चिंहित्त कर निर्माण का प्रस्ताव भी मांगा है. इस राशि से कंसलटेंट चयन कर योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार किया जायेगा. इसके बाद सड़कों की तकनीकी स्वीकृति फिर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी. मांडर प्रखंड के मुड़मा चौक से सुरसा मसमानो,बसकी होते हुए टोटाम्बी चौक पथ के लिए चौड़ीकरण एवं मजूबूतीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया गया है.