RANCHI चिरुडीह गोलीकांड में झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी की अपील याचिका पर सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने योगेंद्र साव के रिहाई पर मुहर लागई थी। आज योगेंद्र साव होटवार जेल से रिहा हो गए, इस मौके पर उनकी पुत्री शुश्री अम्बा प्रसाद एवं बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के समर्थक मौजूद रहे।
दरअसल इससे पहले उन्हें चिरूडीह गोलीकांड में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इसके अलावा अदालत ने पूर्व विधायक निर्मला देवी की जमानत को भी कंफर्म कर दिया। चिरूडीह गोलीकांड में जमानत दे गई।