पीड़ितों की मदद के लिए रिम्स तक पहुंची अम्बा प्रसाद, कहा- इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को हजारीबाग के सिरमा में एक बड़ी घटना घटी.जुलुस में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई और 7 गंभीर रुप से घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध करवाकर सभी घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां विधायक अंबा प्रसाद पहले से ही सदर अस्पताल में मौजूद थीं। विधायक की मौजूदगी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को रिम्स रांची रेफर कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद सदर अस्पताल में मौजूद रहीं. चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात विधायक ने एंबुलेंस व्यवस्था कराकर सभी घायलों को रिम्स भिजवाया और खुद उनके समुचित इलाज सुनिश्चित करने को लेकर रिम्स रांची पहुंची एवं रिम्स के अस्पताल अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत कई चिकित्सकों की टीम के संग बेहतर इलाज उपलब्ध सुनिश्चित करवाने में मदद की।वहीं घायलों की खराब स्थिति को देखते हुए लोगों को वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया। विधायक अंबा प्रसाद काफी देर तक अस्पताल परिसर में लगातार बने रहकर घायलों के परिजनों से मिलकर धैर्य एवं संयम बरतने की अपील करती रहीं।

विधायक ने कहा कि दिन सोमवार को वह घटनास्थल पर पहुंचेंगी एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों को लेकर जर्जर एवं झूले हुए तारों को ठीक करवाने का काम करवाएगी। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी बिजली उपकरणों को ठीक कराने का कार्य किया जाएगा। वहीं विधायक ने इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।एसडीओ भी पहुंचे एचएमसीएच.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *