वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए आवेदन कल से शुरु

7 नवंबर से वायु सेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले पुरूष एवं महिला ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी वायु सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। युवा एवं युवतियों के लिए वायु सेना में जाने का यह सुनहरा मौका है। बताया कि सेना की ओर से नियुक्ति को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। अग्निवीरों की नियुक्ति नये साल में होगी। इस बाबत जानकारी देते हुए हजारीबाग आएं 10 वायु सैनिक चयन केंद्र, वायु सेना स्टेशन बिहटा, पटना के चयन अधिकारी बीएम सेवदा एवं राकेश मल्गोत्रा ने बताया कि वायु सेना में पहली बार महिला की नियुक्ति होगी। एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है। अब वर्ष 2023 के लिए यह यह भर्ती शुरू होनी है। अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायु सेना के अग्निवीरों को अग्निवीर वायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जायेगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जायेगा। आवेदक की न्यूनतम उम्र 17. 5 साल और अधिकतम 21 साल (जन्म 17 जून 2022 और 17 दिसंबर 2005 के बीच) होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन आनलाइन टेस्ट के माध्यम से होना है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *