RANCHI मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एडमिशन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के आधार पर ही झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में भी एडमिशन लिया जाता है. झारखण्ड के मेडिकल कॉलेजेस में बैचलर्स डिग्री के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सेंट्रल कोटा और स्टेट कोटा दोनों में एडमिशन लिया जाता है. झारखंड कोटा के तहत एडमिशन के लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड काउंसलिंग आयोजित करती है. मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को उनके श्रेणी के आधार पर भी सीट का लाभ मिलता है. राज्य स्तरीय मेडिकल काउंसेलिंग सत्र में विद्यार्थी को उनके यूजी नीट के ऑल इंडिया रैंक और स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट चिह्नित किये जाते हैं. मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा के अंतर्गत कोटिवार सीट का बंटवारा किया गया है. इसके तहत जेनरल कोटा के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तर के 40% सीटें सुनिश्चित की गयी है. इसके अलावा इडब्ल्यूएस कोटा पर 10%, एससी कोटा पर 10%, एसटी कोटा पर 26%, बीसी-1 पर 8% और बीसी-2 पर 6% सीटें सुनिश्चित की जाती हैं. मेडिकल के बैचलर कोर्सेस में एडमिशन के लिए झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड काउंसलिंग लेती है. अभी सेंट्रल कोटा सीट के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है.