चक्रधरपुर में रविवार की शाम महेश मुखी नाम का युवक ट्रेन के चपेट में आ गया :
चक्रधरपुर(31.10.22): चक्रधरपुर में रविवार की शाम करीबन सात बजे महेश मुखी नाम का युवक ट्रेन के चपेट में आ गया और उसके पैर कट गए. बताया जाता है कि रविवार की शाम वह फाटक पार कर रिफ्यूजी कॉलोनी अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ये दुर्घटना हो गयी. वह मजदूरी का काम करता है. घटना के बाद प्राथमिक इलाज के लिए घायल को तत्काल एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद निजी खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कराते हुए घायल को जमशेदपुर रेफर कर दिया.