कोडरमा में एक मकान से करोड़ों रुपये नकदी के साथ भारी मात्रा में सोना बरामद होने की सूचना मिली है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से बड़ा कैश कांड का मामला सामने आया है. दरअसल रांची कैश कांड के बाद अब झारखंड के कोडरमा जिले में विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले भारी मात्रा में कैश मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोडरमा के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में सुखदेव रजक नाम के व्यक्ति के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि रात 2 बजे से कोडरमा पुलिस सुखदेव रजक के घर पर रेड कर रही है. वहीं आज सुबह मौके पर 2 काले रंग के बैग के साथ इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच गयी है.
रुपये गिनने के लिए मंगाए गए कैश काउंटिंग मशीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में करोड़ों रुपये नगद सहित सोना और मादक पदार्थ भी बरामद होने की सूचना मिल रही है. बताया जाता है कि सुखदेव रजक हजारीबाग के बरही में होटल का संचालन करता है. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कोडरमा एसडीपीओ खुद मौजूद हैं. वहीं बरामद नगद रुपये को गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीन भी मंगाए जाने की सूचना है. वहीं 2 काले बैग लेकर इनकम टैक्स विभाग के चार लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. सूत्र बताते हैं कि सुखदेव रजक ने हाल में हीं यूपी के जौनपुर में भी अपना व्यवसाय शुरू किया था.
सिर्फ कैश ही नहीं और भी बहुत कुछ
फिलहाल घर के अंदर कैश की काउंटिंग जारी है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक अबतक 70 लाख रुपये से अधिक की गिनती हो चुकी है और गिनती अभी जारी है. वहीं मौके से भारी मात्रा में गोल्ड और अफीम के कुछ पाउच भी मिलने की बात सामने आ रही है. कोडरमा पुलिस बीती रात से ही यहां छापेमारी कर रही हैं. बड़ी संख्या में कोडरमा पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर रखा है. इधर छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक सुखदेव रजक फरार हो चुका हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही परहेज
बता दें, फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही हैं. वहीं मौके पर मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस घर को बंद कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हैं. जो भी लोग के अंदर हैं उनको बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इस छापेमारी की खबर से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी खूब हो रही हैं. कोई इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा हैं तो कोई इसे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा मामला बता रहा हैं. हालांकि इतना कैश बरामद होने को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं.