झारखण्ड में दिन ब दिन अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन अज्ञात सड़क चलते लोगों पर गोलियां चला दे रहे हैं। लातेहार के बालूमाथ में भी इस तरह की एक घटना घटी है. लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ के पत्रकार जावेद अख्तर पर रविवार को माधव ढाबा में दिनदहाड़े गोली चलाई गई. इसमें पत्रकार बाल-बाल बच गये. पत्रकार अख्तर ने पुलिस को बताया कि वह माधव ढाबा में बैठा हुआ था. इसी बीच पलामू जिला के पांकी थाना स्थित छतरपुर निवासी अनिल सिंह गाड़ी से पहुंचे. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी साथ में था. अनिल सिंह उनसे बात करने की कोशिश की. इसी बीच गाड़ी से उतरकर दूसरे व्यक्ति ने पूछा कि आप जावेद अख्तर पत्रकार हैं. मेरे द्वारा हां कहने पर राइफल निकाला और सीधा गोली चला दिया. स दौरान बाल-बाल बच गया. उसने दूसरी बार भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन वे भागकर होटल के अंदर छुप गए. जिसके बाद दोनों लोग गाड़ी में बैठकर पांकी की ओर फरार हो गये. सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. आसपास के सभी थाना, पिकेट में वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया गया. इसी बीच हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने आरोपी अनिल सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.