झारखंड में सर्दी ने दस्तक तो दे दी है ,सुबह शाम लोगों को अब ठण्ड का एहसास हो रहा है। लेकिन अब तापमान और नीचे जाने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले चार दिनों तक सुबह में धुंध रहेगी और दिन में धूप खिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों में राजधानी रांची समेत पास के जिलों का पारा एक से दो डिग्री तक गिरेगा राज्य में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह-शाम लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. 4 से 7 नवंबर तक सुबह में कोहरा रहेगा, मगर बाद में आसमान साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 28-29(°C) न्यूनतम तापमान 15-16(°C) के बीच रहेगा.