झारखण्ड में दिन-ब-दिन मनचलों की बदमाशियां बढ़ती जा रही है ,दिनोंदिन रेप जैसे मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। गुमला के सिसई में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। बताया जा रहा है बच्ची मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है ,आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया. बघनी गांव निवासी हुसैन अंसारी (23 वर्ष) ने दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान आरोपी भागने में गिर गया और उसका एक पैर टूट गया. ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी की. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया. आरोपी को सदर अस्पताल गुमला में पुलिस कस्टडी में रख कर इलाज किया जा रहा है. वहीं, नाबालिग पीड़िता का बुधवार को मेडिकल कराया गया. पीड़िता की मां ने आरोपी हुसैन अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.