पाकुड़ में आजसू के कई नेता पार्टी से असंतुष्ट ,थामा कांग्रेस का हाथ

पाकुड़ में राजनीति काफी अस्थिर नज़र आ रही है। लगभग एक दर्जन आजसू कार्यकर्ताओं ने आजसू का साथ छोड़ कर आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कार्यकर्ताओं क कहना है की वे पार्टी से संतुष्ट नहीं थे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास में युवा नेता शकील अहमद के नेतृत्व में पाकुड़ विधानसभा के विशनपुर पंचायत के दर्जनों लोग आजसू पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मंत्री आलम ने पार्टी में शामिल कराने के पहले सभी से उनकी इच्छा जानी। उन लोगों ने कहा कि हम पार्टी से संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस की विचारधारा एक बेहतर जनादेश का संदेश देती है। कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है। ऐसे कई कारण है जिससे हम सब कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। इसके बाद मंत्री आलमगीर ने सभी लोगों को बारी-बारी से मला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। मंत्री आलमगीर आलम ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *