“खनन-2022” 3 नवंबर से, जानें क्या है

धनबाद (31.1022): खनन उत्सव का आयोजन धनबाद के IIT-ISM के द्वार किया जा रहा है इसे “खनन-2022” नाम दिया गया है। यह प्रोग्राम चार दिनों तक चलेगा। कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. IIT-ISM धनबाद में संस्थान के टेक्नोलॉजी हब के सहयोग से देश का सबसे बड़ा भू-खनन उत्सव “खनन-2022” 3 से 6 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. चार दिवसीय फेस्ट में उद्योग जगत के 100 से अधिक प्रतिनिधि और 500 से अधिक टेक्नोक्रेट्स भाग लेंगे. खनन उत्सव की सहयोगी ईकाइयों में टेक्समिन, सोसाइटी ऑफ माइनिंग, मेटलर्जी एंड इनक्यूबेशन सेंटर भी शामिल है. खनन में तकनीकी कार्यक्रम, पैनल चर्चा, उद्योग के प्रतिनिधियों के व्याख्यान एवं टेक्नोक्रेट्स के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *