जमशेदपुर(29.10.22): ITI और डिप्लोमा वालों के लिए टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कंपनी में बम्पर बरती हो रही है। इच्छुक अभियार्थी 5 नवंबर तक आवदेन कर सकते हैं. चयनित आवेदक 6 महीने के लिए जूनियर एसोसिएट 1ए (प्रशिक्षु) के रूप में कंपनी के पे रोल में बहाल किये जायेंगे. छह महीने पूरे होने और संतोषजनक प्रदर्शनपर उन्हें जूनियर एसोसिएट 1ए के रूप में छह महीने की अवधि के लिए परिवीक्षा (प्रोवेशन) पर स्थायी रोजगार की पेशकश की जायेगी. आवेदक की योग्यताएं इस प्रकार होनी चाहिए- कंपनी में कार्यरत कर्मचारी – डिप्लोमा या आइटीआइ या गैर-आइटीआई, कंपनी कर्मचारी वार्ड – डिप्लोमा या आइटीआइ या एआइटीटी उत्तीर्ण. अन्य उम्मीदवार – डिप्लोमा या आइटीआइ या एआइटीटी उत्तीर्ण. गैर-आइटीआइ संविदा कर्मचारी जो 27 जुलाई 2019 के पहले से टीएसडीपीएल में कार्यरत हैं. टीएसडीपीएल में कार्यरत संविदा कर्मियों की कोई आयु सीमा नहीं. टीएसडीपीएल कर्मचारी वार्ड – आवेदन जारी होने की तिथि तक 30 वर्ष से अधिक आयु नहीं. अन्य उम्मीदवार – आवेदन जारी होने की तिथि तक 28 वर्ष से अधिक आयु नहीं हो.