झारखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी… स्टार्टअप के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये,पढ़े पूरी जानकारी

झारखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी… स्टार्टअप के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये :

झारखण्ड के ऐसे युवा जो स्टार्टअप के जरिये अपने पैर पर खड़े होने चाहते हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। सीसीएल और जिंदल कंपनी उन्हें पांच लाख रूपये की सहायता प्रदान कर रही है. झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी ने इंकुबेशन सेंटर की शुरुआत की है। इसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं को स्टार्ट-अप के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा। इस सेंटर को डेवलप करने के लिए सीसीएल रांची ने 86 लाख रुपये की मदद की है। यही नहीं जिंदल ग्रुप ने भी इस दिशा में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। यहां युवाओं को एक छत के नीचे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें 5 लाख रुपये तक की मदद भी दी जाएगी। बीएचयू के तर्ज पर इसकी कार्ययोजना बनाई गई है। वहां के फैकल्टी का भी सहयोग लिया जाएगा। रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में टेक्नो हब को विकसित किया जा रहा है। इससे राज्य के जनजातीय बच्चों को उचित तकनीकी शिक्षा एक ही छत के नीचे मिलेगी। अब तक स्टार्टअप के लिए छह युवाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनकर्ताओं को कार्य की शुरुआत होते ही विश्वविद्यालय परिसर में ही रहने और प्रोजेक्ट को डेवलप करने की भी व्यवस्था कराई जाएगी।

झारखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी… स्टार्टअप के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *