STAR वॉर की सुगबुगाहट रूस की चेतावनी, अंतरिक्ष में कमर्शियल सैटेलाइट हो सकते हैं अगला निशान

रूस ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के commercial satellite ukraine war में शामिल पाए गए तो वे रूसी हमलों का शिकार बन सकते हैं.

रूस ने 1957 में अंतरिक्ष में पहला मानव निर्मित सैटेलाइट sputnik 1 भेजा था. इसके बाद साल 1961 में आउटर स्पेस में जाने वाला पहला व्यक्ति भी रूस का ही था. रूस के पास अमेरिका और चीन की तरह की अच्छी अंतरिक्ष क्षमता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने 2021 में अपनी एक सैटेलाइट को नष्ट करने के लिए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च की थी.

रूसी विदेश मंत्रालय के नॉन प्रोलिफरेशन एंड आर्म्स कंट्रोल डिपार्टमेंट के उप निदेशक कॉन्स्टेंटिन वोरोत्सोव ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश पश्चिमी प्रभुत्व को स्थापित करने के लिए अंतरिक्ष का इस्तेमाल कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी सैटेलाइटों के जरिए युद्ध में यूक्रेन की मदद करना एक बहुत ज्यादा खतरनाक ट्रेंड था.

कॉन्स्टेंटिन वोरोत्सोव ने किसी खास सैटेलाइट कंपनी का नाम नहीं लिया. हालांकि इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने कहा था कि उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को जारी रखेगी.

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *