Simdega ke कोइलाबीरा में अपराधियों का आतंक

आज सिमडेगा ज़िले में पांच हथियार बंद अपराधियों ने रविवार दिन-दहाड़े चार व्यवसायियों से लगभग 110,000 रुपये नकद व 4 मोबाइल लूट लिए। :

आज सिमडेगा ज़िले में पांच हथियार बंद अपराधियों ने रविवार दिन-दहाड़े चार व्यवसायियों से लगभग 110,000 रुपये नकद व 4 मोबाइल लूट लिए। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। इधर अपराधियों ने झड़प के दौरान व्यवसायी सह MP Representative Randhir Kumar को रिवाल्वर के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साप्ताहिक हाट में दोपहर डेढ़ बजे हुई घटना। व्यवसायियों से लगभग 110,000 रुपये नकद व 4 मोबाइल लूट लिए। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।

HOME YOUTUBE

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *