भारत में पिछले एक साल में दिल संबंधी बीमारी के कारण मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं. लोगों को अचानक बैठे-बैठे, नाचते, कसरत करते हुए हार्ट अटैक आने के वीडियो सामने आए हैं.
आजकल वीडियो में दिख रहा है लोग हार्ट अटैक के कारण अचानक गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. कुछ लोगों को पहले से दिल संबंधी बीमारियों होने की बात भी सामने आई है. हाल ही में आए ऐसे कुछ मामले हैं-
46 साल के कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक.
41 साल के टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक.
59 साल के कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिम में कसरत करते हार्ट अटैक.
जम्मू-कश्मीर में 21 साल का एक लड़का नाचते हुए मंच पर गिरा. उसे हार्ट अटैक आया था और उसकी मौत हो गई.
मुंबई में गरबा खेलते हुए एक 35 साल के शख़्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
पिछले हफ़्ते 33 साल के एक जिम ट्रेनर बैठे-बैठे बेहोश हो गए. उनकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
हालांकि इनमें से किसी भी मामले के कोविड से जुड़े होने के प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन कुछ लोग हार्ट अटैक को कोरोना महामारी के प्रभाव के रूप में देख रहे हैं.
इस समय भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तो काफ़ी कम हो गए हैं लेकिन इसके दूरगामी प्रभावों को लेकर डॉक्टर पहले भी आगाह करते रहे हैं.
अन्य महामारियों के बाद मिली जानकारियों से पता चलता है कि ये लक्षण जीवन प्रत्याशा को कम कर देते हैं यानी समय से पहले लोगों की मौत हो सकती ह।