अब व्हाट्सऐप पर किसी लिंक के जरिए वीडियो कॉल पर करीब 32 लोग जुड़ सकते हैं। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में सिर्फ 8 लोग ही जुड़ सकते था जबकि वॉइस कॉल के जरिए 32 लोग तक कनेक्ट हो सकते थे। व्हाट्सऐप ने आखिरकार अपने सभी आम यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी कर दिया है। Create Call Link फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स Zoom और Google Meet की तरह ही किसी ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए लिंक क्रिएट कर सकते हैं। क्रिएट कॉल लिंक फीचर अभी तक सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ iOS/iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। अगर आपके व्हाट्सऐप में यह फीचर नहीं दिख रहा है तो अपने ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट कर लें।