राज्य में ITI के अभियर्थियों के लिए खुशखबरी है ,झारखण्ड के सरकारी ITI में 737 पदों के लिए बंपर भर्ती ली जा रही है. झारखंड के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 737 प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए मंगलवार यानि 18 अक्टूबर से आॉनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। डिटेल्स के लिए @jssc.nic.in पर जाएं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित है। 19 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करने के लिए पोर्टल 21 नवंबर तक खुला रहेगा। अभ्यर्थी 22 से 24 नवंबर तक आनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जिन पदों पर नियुक्ति होगी, उनमें 711 नियमित तथा 26 बैकलाग पद शामिल हैं। कुल 26 व्यवसायों में नियुक्ति होगी जिनमें अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार वरीयता का उल्लेख करना होगा। नियुक्ति के लिए मेधा सूची का निर्माण लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो कंप्यूटर बेस्ड होगी। यह परीक्षा तीन पत्रों की होगी। पहला पत्र भाषा ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान तथा दूसरा पत्र जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का होगा। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में उर्दू, संथाली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, कुडुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया, उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे। दोनों पत्र क्वालिफाइंग होंगे तथा प्रत्येक में 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़ेंगे। तीसरा पत्र तकनीकी विषय का होगा जिसके अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अन्य योग्यता के अलावा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।