झारखण्ड के गढ़वा जिले से हृदयविदारक खबर सामने आई है। 36 घंटों के भीतर पिता-पुत्री की संदेहास्पद स्तिथि में मौत हो गई। इस खबर को लेकर इलाके में सनसनी मच गई है। गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव में बेटी की मौत के 36 घंटे के अंदर उसके पिता की भी लाश संदेहास्पद स्थिति में पाई गई। मंगलवार की सुबह कजराठ निवासी रमेशी चौधरी का शव दानरो नदी में बहता हुआ पाया गया। इससे पहले रमेशी चौधरी के बेटी गुड्डी की लाश घर में ही फांसी के फंदे से झूलती मिली थी।