गुजरात जेल में बंद डॉन अतीक की 34 करोड़ की संपत्ति आज होगी कुर्क। प्रशासन ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई के तहत अब तक करीब एक हजार करोड़ की सपंत्ति कुर्क कर चुकी है। फूलपुर से पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद की मुश्किल और बढ़ती जा रही है। खुद गुजरात की जेल में बंद है। वहीं दोनों बेटे उत्तर प्रदेश के जेल में, सिर्फ पत्नी ही घर पर है।