नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां करीब 5 फुट लंबा एक सांप निकल आया। अमित शाह के आवास पर बने गार्ड रूम के पास सुरक्षाकर्मियों की नजर जैसे ही इस सांप पर पड़ी, तुरंत वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाले एक एनजीओ को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद एनजीओ की टीम वहां पहुंची और सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई।